इस साल के अंत में वैश्विक उठापठक के साथ देश में किये आर्थीक बदलावों के कारण भी अभी भी बाजार में हालात सामान्य नही हो पाये हैं। देश का विदेशी पूंजी भंडार 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 238 करोड़ डॉलर घटकर 360.606 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,440.9 अरब रुपये के बराबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 235.5 करोड़ डॉलर घटकर 336.903 अरब डॉलर हो गया, जो 22,819.5 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 19.98 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,369.3 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 99 लाख डॉलर (करीब 97.2 अरब रुपये) घटकर 1.4284 अरब डॉलर दर्ज किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.59 करोड़ डॉलर घटकर 2.2919 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 155 अरब रुपये के बराबर है।
स्रोतः आईएएनएस
|
Comments: