भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही आपकों खुश खबरी दे सकता है। जी हां रिजर्व बैंक बहुत जल्द आपके बचत खाते से एक सप्ताह में निकासी की सीमा को खत्म करने वाला है।
इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने कहा कि रिजर्व बैंक नगदी निकालने की सीमा को कभी भी खत्म कर सकता है।
सचिव दास ने कहा कि नगदी की आपूर्ति और उसका प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक का काम है। उन्होंने कहा कि बचत बैंक खातों से निकासी की बची खुची सीमा हटाने का निर्णय केंद्रीय बैंक ही जल्द ही लेगा।
बचत खाता से निकासी को लेकर दास ने कहा कि बचत बैंक खातों से ‘एक माह में केवल कुछ गिनी चुनी निकासियां ही एक लाख तक की होती हैं। जिसके कारण साधारण तौर पर बैंक निकासी पर कोई सीमा नहीं रह गई।
दास ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि वापस लिए गए नोटों की जगह नए नोट डालने का काम करीब करीब पूरा हो चुका है।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में बचत खाते से एक सप्ताह में मात्र 24 हजार रूपये निगदी निकालने की सीमा तय है।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के बाद नगदी निकासी की सीमा मात्र 2000 रूपये थी जिसे बाद में बढ़ा कर 4500 रूपये कर दिया गया था।
|
Comments: