नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| प्रकाशकों के लिए उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाओं और कई टैक्स इंसेंटिव के साथ बगैर किसी परेशानी के कार्यालयों को स्थापित करने की सुविधा वाला प्रकाशन मुक्त क्षेत्र इस साल शारजाह में खुलेगा। वैश्विक बाजार में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए उत्सुक भारतीय प्रकाशकों को अपनी तरह के दुनिया के पहले मुक्त क्षेत्र में अपने स्टोर स्थापित करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
सरकार के स्वामित्व वाली शारजाह बुक प्राधिकरण (एसबीए) की एक प्रमुख परियोजना, शारजाह पब्लिशिंग सिटी 400,000 वर्ग मीटर में निर्मित एक मुक्त क्षेत्र है, जहां क्षेत्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बिक्री और विपणन के लिए कंपनियों को कार्यालय और वेयरहाउस की सुविधा दी जाएगी।क्षेत्र के 2017 के पहली तिमाही में खुलने की उम्मीद है।एसबीए के अध्यक्ष अहमद अल अमेरी ने कहा, "शारजाह पब्लिशिंग सिटी सांस्कृतिक और आर्थिक दोनों रूप से हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। हम भविष्य में प्रकाशन के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के साथ हमारे पहले से ही मजबूत व्यापार और द्विपक्षीय संबंध हैं और हम भारतीय निवेशकों से इसके साथ जुड़ने के लिए काफी उत्सुक हैं।"शारजाह पब्लिशिंग सिटी के सलाहकार और एसबीए अध्यक्ष के सलाहकार मोहम्मद नूर हेर्सी ने कहा, "शारजाह की सरकार ने भारतीय प्रकाशकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई आकर्षक आर्थिक योजनाएं भी बनाई हैं। इनमें विदेशी स्वामित्व, फंड को स्वदेश लाना, शून्य मुद्रा प्रतिबंध और कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत आयकर की छूट और आयात और निर्यात कर पर छूट शामिल है।"भारत अरब जगत को करीब 2.6 करोड़ डॉलर मूल्य के पुस्तकों और मुद्रित सामग्रियांे का निर्यात करता है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात की हिस्सेदारी लगभग 37 प्रतिशत है।मुक्त क्षेत्र में दीर्घकालिक और अल्पकालिक भंडारण की सुविधा वाले सुसज्जित और गैर सुसज्जित कार्यालयों का विकल्प है। इसके लिए 24 घंटे मंे लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सभी कर्मचारियों के लिए स्पांसरशिप और वीजा और 100 प्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को काम पर रखने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।2017 में कार्यान्वित करने के लिए निर्धारित पब्लिशिंग सिटी के दूसरे चरण में गोदामों का भी निर्माण होगा। कार्यालय और भंडारण की सुविधा वाले ये स्थान किफायती वार्षिक किराए पर उपलब्ध हांेगे।--आईएएनएस
|
Comments: