प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महात्वाकांक्षी योेजना डिजिटल इंडिया को अब भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया एक नया रूप देने जा रही है। डिजिटल इंडिया को एक और कदम बढ़ाते हुए एसबीआई ने दावा किया है कि अगले कुछ सालों में संपूर्ण बैंकिंग सेवाएं डिजिटल हो जाएंगी।
पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले की तरफदारी करते हुए एसबीआई ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से डिजिटल बैंकिंग का चलन बढ़ा है और कहा कि अगले कुछ वर्षो में बैंक के सभी कार्य पूर्णरूप से डिजिटल हो जाएंगे।
यह बातें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने यहां दो दिवसीय इन्क्लुसिव फाइनेंस इंडिया समिति के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा लाभ डिजिटल बैंकिंग को होगा।
कुमार ने कहा कि हम एक ऐसे बैंक की कल्पना कर रहे हैं, जहां सभी प्रक्रियाएं मोबाइल बैंकिंग के जरिए होंगी। 2-3 सालों में यह हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि किफायत के मामले में डिजिटल बैंकिंग से बेहतर कुछ नहीं है। कुमार ने कहा कि हर लेन देन के लिए बैंक की किसी शाखा में 40 रुपये लागत आती है, एटीएम में नौ रुपये, ग्राहक सेवा केंद्र में 12-13 रुपये, जबकि डिजिटल बैंकिंग में यह केवल 50 पैसे है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने को लेकर एक ऐतिहासिक एलान किया जिसमें आठ नवंबर को 500 रूपये और 1000 रूपये के चलन को अवैध घोषित कर दिया। इसके बाद से लोग अपने लेन-देन के लिए बैंकों से जुड़ने लगे।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: