नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सेवाओं का अनुभव प्रदान करने तथा नकदरहित लेनदेन को बढ़ावा देने के प्रयास में मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्रा. लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने दूध एवं सफल बूथों में आधार आधार आधारित भुगतान प्रणाली की शुरुआत की। अब से यह सेवा भुगतान के मौजूदा तरीकों जैसे ई-वॉलेट और स्मार्ट चेंज कार्ड के साथ उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। आधार आधारित भुगतान प्रणाली को शुरू करने का फैसला कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को लिया और इसे रिकॉर्ड तीन दिनों के अंदर 1000 से अधिक बूथों पर लागू कर दिया गया है। इस सेवा का संचालन भारत सरकार के विद्युत एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग के तत्वावधान में सीएससी ई-गवर्नेस सर्विस इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा।
इस मौके पर मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एस. नागराजन ने कहा, "हम रोजमर्रा की खरीदारी के लिए लेनदेन में आने वाली समस्याओं को समझ रहे हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए हमने इससे पहले ई-वॉलेट और एसबीआई स्मार्ट कार्ड का लांच किया था। हमें खुशी है कि अब हम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के द्वारा उपभोक्ताओं के लिए भुगतान प्रणाली को और अधिक सहज बनाने जा रहे हैं।"मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्रा लिमिटेड के बिजनेस हेड संदीप घोष ने कहा, "हमने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने सभी बूथों में एईपीएस प्रणाली शुरू करने का फैसला लिया। यह फैसला मंगलवार को लिया गया और हमने 1000 से अधिक दूध एवं सफल बूथों इस प्रणाली को शुरू कर दिया है।"--आईएएनएस
|
Comments: