भोपाल, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के खनिज विभाग में रायल्टी ऑनलाइन जमा कैशलेस व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ 12 जिलों में जनवरी से ई-खनिज पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास (ई-टीपी) सेवाएं लागू होंगी। राज्य के खनिज साधन मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रविवार बताया कि ई-टीपी के माध्यम से ठेकेदारों द्वारा पूर्व में रायल्टी की राशि चालान से जमा कराई जाती थी, अब ई-टीपी के जरिये ठेकेदारों के लिए रायल्टी की राशि ऑनलाइन जमा करने कैशलेस व्यवस्था लागू की गई है। इस प्रक्रिया से केंद्र तथा राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक, कैशलेस की महत्वाकांक्षी योजना भी पूरी होगी।
खनिज मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा ई-खनिज पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ई-टीपी की सेवाओं को एक अक्टूबर 2016 से जबलपुर जिले में सफलता से लागू किया गया है। इससे अभी तक शासन को ऑनलाइन दो करोड़ 55 लाख 65 हजार 828 रुपये रॉयल्टी के रूप में प्राप्त हो चुके हैं, साथ ही 19 हजार 839 ऑनलाइन ई-टीपी ई-खनिज पोर्टल से जारी की जा चुकी है।शुक्ल ने बताया कि विभाग द्वारा अगले चरण में 12 जिले बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, सतना, राजगढ़, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, ग्वालियर, भिंड और होशंगाबाद में ऑनलाइन ई-टीपी सेवाओं को माह जनवरी, 2017 से लागू किया जा रहा है।खनिज मंत्री शुक्ल ने आगे बताया कि दूसरे चरण के शेष जिलों में ऑनलाइन ई-टीपी सेवाओं को लागू करने की योजना है। साथ ही संभावित कठिनाइयों का निराकरण करने के बाद प्रदेश के समस्त जिलों में ऑनलाइन ई-टीपी की सेवाओं को शीघ्र ही लागू किया जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: