इंदौर, 22 अक्टूबर: अरब अमीरात ने भारत में लगभग एक करोड़ डॉलर का निवेश किया है। यह बात युनाइटेड अरब अमीरात के अब्दुल्ला सालेह ने मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) के उद्घाटन मौके पर कही।
उन्होंने बताया, "अमीरात के द्वारा लगभग एक करोड़ डॉलर का भारत में निवेश हुआ है, जिसमें 40 लाख डॉलर एफडीआई के रूप में है। अमीरात के कुल निर्यात का 15 प्रतिशत आयात भारत द्वारा किया जाता है।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती मिली है और निवेश की नई संभावनाएं बनी हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: