मुंबई, 20 अक्टूबर: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा चालू वित्त की दूसरी तिमाही में पहली तिमाही के मुकाबले 1.3 फीसदी बढ़कर 7,206 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 22.9 फीसदी कम है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन तिमाही मुनाफा 7,704 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.9 फीसदी अधिक है।
सबसे बड़ा आश्चर्य सकल रिफाइनरी मार्जिन में हुई बढ़ोतरी का रहा। यह कच्चे तेल और रिफाइनरी से साफ हुए तेल के बीच का अंतर है जो 10.1 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 11.5 डॉलर प्रति बैरल था।
यह बाजार की उम्मीदों से काफी अधिक रहा।कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एक बयान जारी कर कहा, "कंपनी के रिफाइनिंग व्यापार का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में रिकार्ड कमाई हुई है।
कठिन वक्त में भी रिफाइनिंग कारोबार अच्छा रहा है।"समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस का कुल कारोबार 81,651 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 9.6 फीसदी अधिक है।
--आईएएनएस
|
Comments: