नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| इडर इलेक्ट्रिक भारत में ओद्यौगिक ऑटोमेशन कारोबार का विस्तार कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए कम्पनी इस साल 365 उत्पादों एवं समाधानों को लांच करेगी।
श्नाइडर इलेक्ट्रिक विश्वस्तरीय प्रोसेस ऑटोमेशन के बाजार की मुख्य खिलाड़ी है और साल 2014 में इसने इनवेन्सिस पीएलसी का अधिग्रहण किया था। अब यह भारत के बाजार में अपनी मौजूदगी को विस्तारित करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।श्नाइडर इलेक्ट्रिक सिस्टम्स इण्डिया प्रा लिमिटेड के प्रोसेस ऑटोमेशिन के प्रबंध निदेशक सह उपाध्यक्ष रजत किशोर ने बताया, "इन्वेन्सिस का अधिग्रहण करने और प्रोसेस ऑटोमेशन, कन्ट्रोल एवं सुरक्षा प्रणाली के पोर्टफोलियो तथा व्यापक उपकरणों की पेशकश के साथ हमने ओद्यौगिक ऑटोमेशन के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को बेहद सशक्त बना लिया है।
आज हम कनेक्टेड प्रोसेस ऑटोमेशन का सम्पूर्ण प्लेटफॉर्म पेश करते हैं, हम ऐसे सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स और ऐप्स उपलब्ध कराते हैं जो सुरक्षित, भरोसेमंद एवं प्रभावी संचालन को सुनिश्चित कर सकें।"किशोर ने आगे बताया कि अगले पांच सालों में कनेक्टेड डिवाइसेज की संख्या दोगुनी होने के साथ दुनिया अधिक कनेक्टेड, अधिक वितरित और अधिक प्रभावी बन जाएगी। ऑटोमेशन के चलते अत्याधुनिक प्रोद्यौगिकियों की मांग बढ़ेगी।
--आईएएनएस।
|
Comments: