नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग के एक समझौता ज्ञापन (2016-17) पर आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एल.सी. गोयल और भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में सचिव रीता तेवतिया ने मंगलवार को हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एल.सी. गोयल ने कहा कि वर्ष 2016-17 के लिए परिचालन (सकल बिक्री) से राजस्व के लिए 'उत्कृष्ट' वित्तीय लक्ष्य 250 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि आईटीपीओ वित्त वर्ष 2016-17 के लिए डीपीई द्वारा दिए गए लक्ष्यों के अनुसार 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त करने के लिए जोरदार प्रयास करेगा और सभी हितधारकों को बेहतर सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
-- आईएएनएस
|
Comments: