इस दिवाली वोडाफोन अपने ग्राहकों को दिवाली में धमाकेदार तोहफा देने जा रहा है। बीएसएन के बाद सबको मात देते हुए वोडाफोन इस दिवाली से अपने ग्राहकों को देश भर में रोमिंग सुविधा को मुफ्त में देने का एलान किया है।
वोडाफोन अपने ग्राहकों को दिवाली से रोमिंग मुफ्त सेवा देगा। शुक्रवार को इसकी पुष्टि वोडाफोन इंडिया ने कर दिया है। यह सुविधा देशव्यापी स्तर पर मौजूद होगी।
वोडाफोन का कहना है कि उसने रोमिंग के दौरान आउटगोइंग काल का शुल्क पहले जैसे ही सामान्य शुल्क जितना कर दिया है। अब इनकमिंग भी फ्री होने के बाद उसके सभी ग्राहकों को इस दीवाली से राष्ट्रीय स्तर पर मुफ्त रोमिंग सेवा मिलेगी।
वोडाफोन के निदेशक संदीप कटारिया ने बताया कि अब देश भर के वोडाफोन उपभोक्ता पूरे देश में मुफ्त रोमिंग सुविधा का फायदा उठा सकते है। उन्होंने कहा कि अब इसके लिए ग्राहकों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
दीवाली के मौके पर अपने 20 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू कर वह और कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल और रिलायंस जियो ने ही ऐसी सुविधा दे रहा था। इसके बाद वोडाफोन ने भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा देना का एलान कर दिया है। हाल ही में रिलायंश ने जियो प्लान लाकर मोबाइल दुनिया में हड़कंप मचा दिया था।
रिलायंस जियो नए प्लान देकर और मोबाइल कंपनियों को मजबूर कर दिया था। जिसके चलते दूसरी टेलीकाॅम कंपनियों पर भी दबाव बढ़ गया था। अब वोडाफोन अपने ग्राहकों को यह सुविधा देकर ग्राहकों का दिल जीतना चाहती है।
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: