नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| तस्करी और कालेधन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सरकार ने सोमवार को पुरानी दिल्ली की एक दुकान से 21 किलोग्राम सोना और 6.44 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।
यह जानकारी अधिकारियों ने दी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के दिल्ली जोनल यूनिट द्वारा सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 6.47 करोड़ रुपये आंकी गई है।
विदेश की मुहर लगे हर एक किलो सोना के डिब्बे में 20 बार हैं जो 995 शुद्धता के हैं। वहीं 6.44 करोड़ रुपये सोने की तस्करी से प्राप्त बताए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब्त की गईं चीजों का मूल्य लगभग 12.91 करोड़ रुपये है।इस मामले में दो लोगों की गिफ्तारी हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आगे की जांच जारी है।पिछले महीने डीआरआई की दिल्ली जोनल यूनिट ने 7000 किलोग्राम सोने की तस्करी का पता लगाया था, जिसकी कीमत 2000 करोड़ रुपये थी।
वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था।बयान में कहा गया कि तस्करी में शामिल मुख्य सरगना को विदेशी मुद्रा का संरक्षण और तस्करी की रोकथाम अधिनियम (कोफेपोसा) 1974 के तहत हिरासत में लिया गया है।
--आईएएनएस
|
Comments: