मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143.63 अंकों की गिरावट के साथ 27,529.97 पर और निफ्टी 63 अंकों की गिरावट के साथ 8,520.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.54 अंकों की तेजी के साथ 27,776.14 पर खुला और 143.63 अंकों या 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 27,529.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,803.21 के ऊपरी और 27,488.30 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (6.91 फीसदी), एनटीपीसी (1.76 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.88 फीसदी), ओएनजीसी (0.69 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे महिंद्रा एंड महिद्रा (3.22 फीसदी), हीरोमोटरकोर्प (2.24 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.07 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.87 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.80 फीसदी)।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 29.55 अंकों की तेजी के साथ 8,612.95 पर खुला और 63 अंकों या 0.73 फीसदी गिरावट के साथ 8,520.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,615.40 के ऊपरी और 8,506.15 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 127.38 अंकों की गिरावट के साथ 13,292.24 पर और स्मॉलकैप 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 13,107.91 पर बंद हुआ।बीएसई के केवल एक सेक्टर बैंकिंग (0.50 फीसदी) में तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे वाहन (2.12 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.77 फीसदी), दूरसंचार (1.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.47 फीसदी) और धातु (1.19 फीसदी)।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,272 शेयरों में तेजी और 1,536 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।--आईएएनएस
|
Comments: