बेनॉलिम (गोवा), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| तमिलनाडु में कुडनाकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट (एनपीपी) की दूसरी इकाई का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यहां से वीडियो क्रांफ्रेंसिग के माध्यम से औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया। दोनों नेता संयंत्र की तीसरी इकाई तथा चौथी इकाई की आधारशिला रखने के साक्षी बने, जिसका निर्माण दोनों देशों द्वारा संयुक्त तौर पर तमिलनाडु के तिरुवे नेलवेली में किया जाना है।
पुतिन के साथ एक साझा संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि रूस के सहयोग से आठ और रिएक्टरों की स्थापना की जाएगी।मोदी ने कहा, "कुछ मिनटों पहले कुडनकुलम-2 की औपचारिक शुरुआत करने तथा कुडनकुलम 3 तथा 4 की आधारशिला के साथ हमने असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में भारत-रूस के बीच सहयोग के ठोस परिणामों को देखा।"उन्होंने कहा, "प्रस्तावित आठ अन्य रिएक्टरों के निर्माण के साथ परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सहयोग से दोनों देशों को फायदा मिलेगा। यह हमारी ऊर्जा सुरक्षा, उच्च प्रौद्योगिकी तक पहुंच तथा ज्यादा से ज्यादा भारत में निर्माण की जरूरतों के लिए भी अनुकूल है।"पुतिन ने कहा कि संयंत्र का निर्माण नवीनतम प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से किया गया है।एएसई ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष वेलेरी लिमारेंको ने इस प्रयास को दुनिया के बाजार में रूसी प्रौद्योगिकी की सफल प्रोन्नति करार दिया।कुडनकुलम संयंत्र की पहली इकाई ने 13 जुलाई, 2015 को विद्युत उत्पादन शुरू किया था, जिसे 22 अक्टूबर, 2015 को दक्षिणी ग्रिड से जोड़ा गया था।पहली इकाई को 10 अगस्त को देश को समर्पित किया गया था। मोदी ने तब कहा था कि यह परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में यह भारत-रूस के बीच सहयोग की शुरुआत का प्रतीक है और बड़ी परमाणु विद्युत इकाई का निर्माण किया जाएगा।कुल 1,000 मेगावाट की दूसरी इकाई को 29 अगस्त को ग्रिड से जोड़ा गया था।एटॉमिक एनर्जी रेग्युलेटरी बॉडी (एईआरबी) ने जनवरी महीने में यूनिट 3 तथा 4 का निर्माण शुरू करने की मंजूरी दी थी।--आईएएनएस
|
Comments: