देश की सबसे बड़ी खुदरा ईधन कंपनी इंडियन ऑइल कारपोरेशन ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया है। पेट्रोल की कीमत पर 28 पैसे प्रति लीटर में वृद्धि की गयी है।
जबकि डीजल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी है। इसमें राज्यों के शुल्क शामिल नहीं है।
पेट्रोल पर 27 प्रतिशत वैट लगाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 36 पैसा प्रति लीटर मंहगा हो गया। वहीं डीजल के दामों में 17 प्रतिशत वैट शामिल कर 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।
इससे दिल्ली में 64 रूपये 57 पैसे प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल 52 रूपये 52 पैसे प्रति लीटर हो गया। इससे पहले 16 सितम्बर को पेट्रोल और डीजल के दामों में परिर्वतन किया गया था।
दो महीने में यह लगातार तीसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम बढाए गये है। वहीं डीजल के मामले में यह लगातार दूसरी बार दाम में कमी की गयी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होने के चलते कीमतों में यह उतार चढाव दर्ज किया गया है। दरअसल भारतीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से ही तेल मंहगा मिलता है। जिसके कारण पेट्रोल के दामों में वृद्धि हुई है।
भविष्य में दोबारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल के दामों में वृद्धि होती है तो उसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।
|
Comments: