उत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में बीती रात सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता मापी गई। इसका केन्द्र उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जिला था।
भूकंप रात करीब 10.35 मिनट पर आया। जिससे घबराएं लोग घरो और आॅफिस से बाहर निकल गए। जानकारों के मुताबिक भूकंप की गहराई 33 किलोमीटर बताई जा रही है।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात आए भूकंप की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
गृहमंत्री ने ट्वीट पर कहा कि गृह मंत्रालय भूकंप प्रभावित उत्तराखंड और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए है वहां हालात की निगरानी की जा रही है।
राज नाथ सिंह ने कहा कि सोमवार कोे आए भूकंप को गंभीरता से लेते हुए राहत एवं बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीमें गाजियाबाद से उत्तराखंड भेज दी गई है।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में आए भूकंप से कोई हताहत की खबर नहीं आई है।
|
Comments: