भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहें एक मात्र टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत जीत की दहलीज पर खड़ी नजर आ रही है। टेस्ट पर कब्जा करने के लिए भारत को मात्र सात विकेट की जरूरत है।
इससे पहले चैथे दिन बांग्लादेश ने 459 रन का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 103 रन पर ही तीन विकेट गवां दिए। इसके साथ ही टीम इंडिया का मैच में जीत के आसार दिखने लगे।
पांचवे दिन मेहमान टीम लंच तक छः विकेट गवां कर 213 रन बना लिए है।। जिसमें महमूदुल्लाह रियाद 61 रन और मेंहदी हसन अभी खाता नहीं खोल पाए है। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर खेल रहें है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में छः विकेट गंवा कर 687 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में उतरे मेहमान टीम 388 रन ही बना पाए थे।
इसके बाद टीम इंडिया ने फाॅलाआॅन देने के बजाय बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में चार विकेट गंवा कर 159 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
|
Comments: