वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट से नाखुश विपक्ष ने चलाए तीखे बाण। इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार के बजट को किसान व युवा विरोधी करार दिया।
केन्द्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का यह बजट शेरो शायरी का बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में देश के किसानों और युवाओं को ध्यान में नहीं दिया गया है।
सरकार पर व्यंग कसते हुए राहुल ने कहा कि इस बजट को हम आतिशबाजी समझते थे लेकिन यह तो बुझा हुआ बारूद निकला।
नाखुश राहुल गांधी ने एलान किया कि राजनीतिक फंडिंग को साफ करने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का कांग्रेस समर्थन नहीं करेगी।
वहीं कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने आम बजट को सिर्फ भाषणबाजी करार दिया है। तिवारी ने कहा कि इस बजट में भाषणबाजी के बजाय कुछ नहीं है।
उधर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी बजट से नाखुश दिखें। शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि हर साल बजट पेश करने की क्या जरूरत है? क्या इससे पहले की गई घोषणाएं पूरी हो गई है।
|
Comments: