भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 श्रृंखला मैच का अंतिम और आखिरी मैच बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी मैदान में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया यह श्रृंखला अपने नाम कर लेगी तो इंग्लैंड को तीनों ट्राफी से हाथ धोना पड़ सकता है।
श्रृंखला में 1-1 से बराबरी के बाद टीम इंडिया मेहमान टीम को हरा कर टी-20 श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी। इसके पहले नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने मेहमान टीम को पांच रन से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की थी।
अब तक भारतीय स्पिनरों युजवेन्द्र चहल और अमित मिश्रा के साथ-साथ पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर रैना की शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दर्ज की है। तों एक बार फिर भारत को अपने गेंदबाजों से इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगा।
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड किसी भी हालत में इस मैच को खोना नहीं चाहेगी। इसे जीतने के लिए वह मैदान पर हर कसौटी को पार करने की तैयारी से उतरेगा।
इससे पहले खेले गए नागपुर मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा कर श्रृंखला को रोमांचक मोड़ में ला दिया था। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर किया था।
गौरतलब है कि राहुल के साथ कोहली का पारी का आगाज करना तय है। हालांकि भारत को पिछले दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है।
आपको बता दें कि इससे पहले मेहमान टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट श्रृंखला में इंडिया नेें 4-0 जीत दर्ज की थी।
वहीं पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया था।
भारत-
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, आशीष नेहरा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मंदीप सिंह, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा।
इंग्लैंड-
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, टाईमल मिल्स, जोनाथन बेयरस्टॉ, जैक बॉल, लियाम डॉसन, डेविड विली।
|
Comments: