दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बवाना में देहात चौपाल में गांव वासियों से जनसमस्याओ को लेकर संवाद किया। सांसद डाॅ. उदित राज, नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा विजेन्द्र गुप्ता, निगम पार्षद मास्टर आजाद सिंह, उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष वेदपाल मान, पूर्व विधायक अजीत खड़खड़ी भी देहात चैपाल में सम्मिलित हुये।
मनोज तिवारी ने चैपाल संवाद के बाद कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार द्वारा दिल्ली को कृषि राज्य श्रेणी से हटवाने का जो निर्णय था, आज की चैपाल की चर्चा के आधार पर मैं केन्द्रीय कृषि मंत्री से इस विषय पर बात करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि जिन किसानों के पास एक से अधिक भूखंड हैं उन्हें केवल एक भूखंड पर बिजली के मीटर का किराया देना पड़ेगा बांकी पर केवल बिजली उपभोग का बिल देना होगा। तिवारी ने कहा कि मैं शीघ्र ही इस विषय में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात करूंगा।
|
Comments: