पाक की नापाक हरकतों से अक्सर सीमा पर तनाव का कारण बनता है। सीमा पार से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशीशों को भारतीय सेना हमेशा विफल करती रही है और इसके साक्ष्य भी पाकिस्तान को देते रहें हैं कि ये हमले पाकिस्तान में प्लान किये जाते हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर मार गिराया।
स्थानिय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को गुलजारपुरा गांव में लश्कर कमांडर के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार सुबह अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब उस मकान के पास पहुंचे, जिसमें मुजफ्फर अहमद नकू अली उर्फ मुजा मौलवी छिपा था तो उन पर गोली चलाई गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आतंकवादी मारा गया।’
पुलिस के मुताबिक, ‘इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है।’पुलिस का कहना है कि मारा गया लश्कर कमांडर जम्मू एवं कश्मीर में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी था।
गौरतलब है कि पिछले साल के अन्त में पठानकोट और भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ने दोनो देशों को फिर से आमने सामाने ला खड़ा किया था। इसके बाद से लगातार शांति के वैश्विक प्रयास भी किये लेकिन पाकिस्तान हमेशा से इसमें दोहरी भूमिका निभाता रहा है।
स्रोतः आईएएनएस
|
Comments: