आर्ट सीनेमा से लेकर खालिस बम्बईया सीनेमा या काॅमर्सियल सीनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके बाॅलीवुड दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे। 66 वर्षीय ओम का शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके परिजनो ने उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की।
थियेटर की दुनिया से नाम और शोहरत कमाने वाले ओम पुरी तीन सौ से भी अधिक हिन्दी फिल्में कर चुके ओम पुरी हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है। कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को ‘आरोहण’ और ‘अर्ध सत्य’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
काॅमेडी से लेकर गम्भीर किरदार हो या फिर रोमन्स या खलनायकी हर फाॅर्मेट की अदाकारी में फिट बैठने वाले ओम पुरी को पद्म श्री से भी नवाजा गया है। ओम पुरी का चले जाना महज सीने जगत और थियेटर के लिए ही नहीं वरन पुरे भारतीय समाज की क्षति है।
फिल्म और सीनेमा से जुड़ी कई हस्तियों ने ओम के निधन पर अफसोस जताया और उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी है। सेाशल मीडिया पर भी ओम पुरी के चाहने वालों ने दुख व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओम पुरी के निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार सुबह किए गए ट्वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ओम पुरी के निधन पर शोक जताया और थिएटर एवं फिल्मों में उनके योगदान को याद किया।
|
Comments: