भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर पहला मैच अपने नाम कर लिया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल मैदान में उतरें। कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए ओपन कर सबको चैंका दिया।
कप्तान विराट कोहली ने कुछ खास योगदान न दे सकें और 26 गेंदों में मात्र एक चैके की मदद से 29 रन बना कर कैच आउट हो गए। इनका साथ देने आए राहुल ने भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाब बढ गया। मध्यक्रम के बल्लेबाजों में टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी 36 रनों का और सुरेश रैना 34 रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया पूरे 20 ओवर में इंग्लैंड के सामने सात विकेट गंवा कर 148 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी मेहमान टीम ने तीन विकेट गंवा कर 19वें ओवर की पहली गेंद में मैच को अपने नाम कर लिया।
टीम इंग्लैंड की ओर से विजयी पारी खेलते हुए कप्तान ईयोन मार्गन ने अर्द्धशतकीय पारी 38 गेंदों में 51 रनों और रूट ने नबाद 46 गेंदों में 46 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले गए थे जिसमे टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से और वनडे सीरीज में 2-1 मात दे चुकी है। इंग्लैंड अपने भारत दौरे में अब तक मात्र एक मैच में ही जीत दर्ज की है।
|
Comments: