भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीन टी20 श्रृंखला का पहला मैच 26 जनवरी को ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को आराम दिया गया है।
एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम के लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को मौका दिया है। इनके साथ ही टीम में परवेज रसूल को भी टी20 के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है।
एक दिवसीय श्रृंखला को 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम टी20 श्रृंखला भी अपने नाम करना चाहेगी। वनडे सीरीज में जहां एक तरफ जडेजा टीम के लिए संतोष जनक प्रदर्शन किया वहीं अश्विन की गेंदबाजी ने सभी को निराश किया।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड को हराने में स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। एक दिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड को हराने के लिए मिश्रा को मैन-आॅफ-द-सीरीज चुना गया था।
आपको बता दें कि परवेज रसूल इंग्लैंड से खेले गए अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया थे। परवेज जम्मू व कश्मीर राज्य से रणजी ट्राफी के लिए खेलते आए है।
भारतीय चयनकर्ताओं व खेल प्रबंधन के अनुसार संभावित भारतीय टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर सिंह और आशीष नेहरा।
|
Comments: