आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य की ओर से दलित व अन्य पिछड़े जाति को मिलने वाले आरक्षण खत्म करने पर दिए गए बयान पर शनिवार को बसपा सुप्रीमों मायावती ने पलटवार किया।
जानकारी के मुताबिक आरक्षण खत्म करने के बयान से नाराज बसपा सुप्रीमों ने आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा कि देशहित के लिए आरएसएस की जातिवादी विचार धारा व नजरिया बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी आरएसएस की आरक्षण को लेकर असंवैधानिक सोच को कभी फलने-फूलने देगी।
आरएसएस का आरक्षण विरोधी बयान पर बसपा सुप्रीमों ने निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर ही चलती है। यही वजह है कि केन्द्र की सरकार दलित और अन्य पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण से कानूनी सुविधा मुहैया नही करा रही साथ ही इसे खत्म करने की कोशिश में जुटी है।
आगामी चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि आरक्षण खत्म करने को लेकर भाजपा लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन हम भाजपा की मंशा को पूरा नही होने देंगे। भाजपा अपने इस चाल से चुनाव में होने वाले नुकसान को भुगतने के लिए तैयार रहे।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति चुनाव को लेकर तूल पकड ली। राजनीतिक दलों ने जगह-जगह रैलियां शुरू कर दी है।
इस बाबत आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य द्वारा जयपुर में जारी लिटरेचर फेस्टिवेल के दौरान आरक्षण को खत्म करने जैसे बयान दिए। जिससे चुनाव में भाजपा की मुश्किले और बढ़ सकती है।
|
Comments: