नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकन फुटबाल की विश्व प्रसिद्ध लीग नेशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) के लिए भारत में चल रहीं ट्रायल्स के दिल्ली चरण में लखनऊ के अरशाद ने 'मिलियन डॉलर किक' का खिताब अपने नाम किया। यह ट्रायल सात शहरों में आयोजित की जाएंगी। हर शहर से पांच खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इन पांच खिलाड़ियों में जो सबसे लंबी किक लगाएगा, उसे यह अवार्ड दिया जाएगा। ट्रायल्स के दिल्ली चरण का आयोजन यहां सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया।
अमेरिकी फुटबाल, रग्बी से मिलता-जुलता खेल है। 15-15 मिनट के चार क्वार्टर में खेले जाने वाले फुटबाल और रग्बी के मिश्रित स्वरूप वाले इस खेल में हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।भारत से कुल 35 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो अमेरिका जा कर इस खेल का प्रशिक्षण लेंगे। दो महीने तक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के बाद इन खिलाड़ियों को एनएफएल ड्राफ्ट में डाला जाएगा।दिल्ली चरण में तीन दिन तक चली ट्रायल में कुल 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अरशाद ने चुने गए पांच खिलाड़ियों में से 61 गज लंबी किक लगाकर पुरस्कार जीता। सभी शहरों में ट्रायल्स के बाद मिलियन डॉलर किक के फाइनल का आयोजन किया जाएगा।अरशद ने कहा, "मेरे कोच और लखनऊ में फुटबाल सचिव ने मुझे इस बारे में बताया। मैं हालांकि अमेरिकन फुटबाल के बारे में नहीं जानता हूं। मैंने लगभग 10 साल से गोलकीपर के तौर पर फुटबाल खेल रहा हूं और अच्छी किक इसी का परिणाम है।"ट्रायल्स में हिस्सा लेने वाले कुल 100 प्रतिभागियों में से अरशाद के अलावा मिथुन समांथा, कुशंत चौहान, कुबेर विष्ट और सुमित यादव चुने गए पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं।--आईएएनएस
|
Comments: