नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| इनोवेशन एवं टेक्नॉलॉजी कंपनी पैनासोनिक इंडिया प्रा. लि. ने गुरुवार को भारत में अपनी तरह के पहले वीडियो एंड स्टिल फोटोग्राफी स्कूल का उद्घाटन किया।
इस केंद्र में कैमरा और कैमकॉर्डर में उपलब्ध पैनासोनिक 4के टेक्नॉलॉजी का अनुभव मिलेगा।यह स्टोर दिल्ली के कनॉट प्लेस में 850 वर्गफीट के क्षेत्र में स्थित है। प्रो-सेंटर की शुरुआत के साथ, पैनासोनिक का लक्ष्य अपने वर्तमान तथा भावी ग्राहकों के बीच 4के एवं 6के वीडियो टेक्नॉलॉजी को बढ़ावा देना है।इस मंच के द्वारा ग्राहक कैमरा के काम तथा अन्य उत्पादों के संचालन के संबंध में पैनासोनिक के विशेषज्ञ स्टॉफ से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।पैनासोनिक इंडिया एवं साउथ एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया, "इस लॉन्च के साथ हमारा लक्ष्य हमारे वर्तमान तथा भावी ग्राहकों को एक इंटरेक्टिव एवं इन्फॉर्मेटिव खरीदी का अनुभव प्रदान करना है। विभिन्न तरह के 4के एवं 6के उत्पादों की उपलब्धता तथा वर्कशॉप के आयोजनों के साथ हम ग्राहकों से जुड़कर उनके खरीद के अनुभव को ज्ञानवर्धक तथा बेहतर बनाना चाहते हैं।"पैनासोनिक इंडिया के उत्पाद प्रमुख (डिजिटल इमेजिग) गौरव घवरी ने बताया, "4के टेक्नॉलॉजी इस उद्योग में बदलाव ला देगी। पैनासोनिक 4के प्रो सेंटरों की शुरुआत के साथ हम ग्राहकों के अनुभव को अगले स्तर तक ले जाएंगे और उन्हें फोटोग्राफी का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। इससे हमें अपने भावी ग्राहकों को 4के टेक्नॉलॉजी समझाने में मदद मिलेगी, जो कैमरा उद्योग का भविष्य प्रदर्शित करती है।"--आईएएनएस
|
Comments: