लंदन, 12 जनवरी (आईएएनएस)| कैम्ब्रिज की रानी केट मिडल्टन ने कहा कि बच्चों की परवरिश करना कठिन काम है। रानी ने भावनात्मक मुद्दों का सामना करने वाली माताओं की प्रशंसा की, जिन्होंेने लोगों के जीवन को बदल दिया। केट ने एक पारिवारिक केंद्र का दौरा करने के दौरान यह बात कही।
समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के मुताबिक, अन्ना फ्रायड केंद्र द्वारा बच्चों व परिवारों के लिए संचालित विशेष इकाई के दौरे के दौरान केट मिडल्टन ने उन महिलाओं की बातें सुनीं जिन्होंने बच्चों की परवरिश करने के दौरान अवसाद व मुश्किलों का सामना किया है।उत्तरी लंदन के हॉलोवे में स्थित यह केंद्र बच्चों की परवरिश में असमर्थ परिवारों की मदद करता है।रानी ने उन माताओं से मुलाकात की, जिन्होंेने केंद्र द्वारा संचालित गहन उपचार कार्यक्रम को पूरा कर लिया है और उन्हें यह कहते हुए सम्मान व गर्व का अहसास कराया कि बच्चों की परवरिश करना मुश्किल काम है।मिडल्टन ने कहा कि इसका अनुभव होने के बावजूद, जिन महिलाओं ने इस स्थिति का सामना किया व इसे संभाला है, उनके इस काम को वह असाधारण मानती हैं।यह केंद्र उन माता-पिता की खास तौर से मदद करता है, जिनका बचपन अपमानजनक व दुखद रहा है और जिनके बच्चे पांच साल से कम आयु के हैं और उनके माता-पिता उनकी सही से देखभाल करने में असमर्थ है।--आईएएनएस
|
Comments: