भुवनेश्वर, 12 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को सीशोर ग्रुप चिटफंड घोटाले के सिलसिले में 25 जगहों पर छापे मारे। इनमें ओडिशा के एक सांसद और एक विधायक के घर व दफ्तर भी शामिल हैं। सीबीआई ने बीजू जनता दल (बीजद) के लोकसभा सदस्य रबिंद्र जेना के बालासोर और भुवनेश्वर के आवास और कार्यालय पर छापा मारा।
सीबीआई ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पूर्व कर्मचारी सरोज साहू के घर पर भी छापे मारे। साहू मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास नवीन निवास में कार्य करते थे।सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी ने बीजद के कटक से विधायक प्रवत रंजन बिस्वाल के निवास पर भी छापा मारा।बिस्वाल ने कहा, "हमने सीशोर ग्रुप के प्रमुख प्रशांत दास के साथ हुए एक जमीन समझौते के सभी कागजात पहले ही जमा कर दिए हैं। हम मामले में सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं।"बीजद विधायक की पत्नी लक्ष्मी बिलासिनी बिस्वाल सीबीआई के समक्ष पहले ही पेश हो चुकी हैं।सीबीआई सीशोर ग्रुप चिट फंड घोटाले में बालासोर के सांसद रबिंद्र जेना से बीते साल दिसंबर में और सरोज साहू से नवंबर 2014 में पूछताछ कर चुकी है।सीशोर ग्रुप पर ओडिशा के 1.5 लाख छोटे जमाकर्ताओं से 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप है।सीबीआई ने रबिंद्र जेना को 12 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था।--आईएएनएस
|
Comments: