बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। एयरबस कंपनी ने 2016 में व्यवसायिक विमानों की आपूर्ति में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने विभिन्न देशों को इस साल 688 विमान सौंपे। एयरबस चाइना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एयरबस चाइना के अनुसार, समूचे विश्व के 82 ग्राहकों को विमान प्राप्त हुए।एयरबस कंपनी को पिछले साल दुनिया भर के 51 ग्राहकों से 731 विमानों के आर्डर मिले। इनमें 607 ऑर्डर एकल गलियारा (सिंगल आइल) विमान के थे।एयरबस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रैब्रिस ब्रीगियर ने कहा, "एयरबस अपनी आपूर्तियों और सेवा प्रदान करने की छवि को वैश्विक स्तर पर व्यापक कर रहा है।"--आईएएनएस
|
Comments: