नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| भारत में नवाचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनी 'इंडस ओएस' और 'फ्रीचार्ज' ने कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रीचार्ज 2.0 पेश किया है। इंडस डायलर पर पहली बार रीचार्ज 2.0 आने के साथ भारत के स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए फ्रीचार्ज माध्यम से रीचार्ज करना और आसान हो जाएगा। इंडस ओएस देश में तैयार 'मेड फॉर इंडिया' ओएस और दुनिया का पहला क्षेत्रीय ऑपरेटिंग सिस्टम है। फ्रीचार्ज भारत का पहला प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म है। रीचार्ज 2.0 स्मार्टफोन डायलर इंटरफेस में इनबिल्ट है।
इंडस ओएस के सीईओ और सहसंस्थापक राकेश देशमुख ने कहा, "टेक प्लेटफॉर्मो पर ब्रांडों और उत्पादों का इंटीग्रेशन आवश्यक है। इसीलिए हम ओएस-इंटेग्रेटेड ब्रांडों पर ध्यान देना शुरू कर रहे हैं। ऐसी संभावनाओं के बीच एआई आधारित सेवाओं में लैंग्वेज इंटेग्रेशन, स्थान आधारित सेवाओं के साथ मैप इंटेग्रेशन, उपयोग आधारित सेवाओं के साथ पेमेंट इंटेग्रेशन, संचार आधारित सेवाओं के साथ वीडियो-ऑडियो इंटेग्रेशन, सरकार द्वारा पेश सेवाओं के साथ सिक्योरिटी इंटेग्रेशन हैं, जिनका पता लगाया जाएगा।"फ्रीचार्ज के सीईओ गोविन्द राजन का कहना है, "रीचार्ज 2.0 के रूप में कंटेक्स्चुअल पेमेंट लांच कर हम बहुत खुश हैं। यह इंडस ओएस रखने वालों के लिए वन-टच रीचार्ज और बैलेंस देखने का खास प्रोडक्ट है जो दुनिया में अपनी किस्म का पहला प्रोडक्ट है। कंटेक्स्चुल पेमेंट इस दिशा में बड़ा कदम है। रीचार्ज 2.0 के साथ वन टच रीचार्ज का इंटरफेस है। वर्तमान में हमने इंडस ओएस पर फ्रीचार्ज के माध्यम से रीचार्ज पेमंेट के लिए करार किया है। जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से डीटीएच रीचार्ज, बिजली बिल भुगतान, मर्चेट पेमेंट की व्यवस्था करेंगे।"--आईएएनएस
|
Comments: