बांदा, 13 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में लंबे अरसे से पूर्ण शराबबंदी कानून बनाए जाने की मांग कर रहे गैर सरकारी महिला संगठन 'नारी इंसाफ सेना' (एनआईएस) का समर्थन पब्लिक एक्शन कमेटी (पीएसी) करेगी। पीएसी की प्रमुख श्वेता ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे बुंदेलखंड में शराब की लत किसी आपदा से कम नहीं है, इसकी वजह से अब तक सैकड़ों परिवार बिखर चुके हैं। एनआईएस की प्रमुख वर्षा भारती ने पूर्ण शराबबंदी कानून बनाए जाने का जो मुद्दा उठाया है, वह सराहनीय है। हर बुद्धजीवी को इस पहल में भागीदार होना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि उनके संगठन की 10 जनवरी को लखनऊ में हुई प्रबंधकारिणी की अहम बैठक में बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण शराबबंदी कानून बनाए जाने की जरूरत पर गहन विचार-विमर्श किया और इस मुद्दे पर एनआईएस का समर्थन करने के निर्णय के अलावा शीघ्र ही राज्यपाल से मुलाकात करने का भी निश्चय किया है।बकौल श्वेता, "पुरुष वर्ग जहां शराब के नशे में महिलाओं के साथ कई तरह की हिंसा करते हैं, वहीं इसके प्रभाव से युवा पीढ़ी बुरी तरह से प्रभावित भी हो रही है।"एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनआईएस से जुड़ी महिलाएं अगर पूर्ण शराबबंदी को लेकर शराब ठेकों पर धावा बोलती हैं तो उनके संगठन की महिला शाखा इसमें खुलकर हिस्सा लेगी।उन्होंने बताया कि वह शराब से होने वाले नुकसान का जायजा लेने ही बुंदेलखंड आई हैं।--आईएएनएस
|
Comments: