भुवनेश्वर, 13 जनवरी (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को अदालत के आदेश के बाद ओडिशा जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत याचिका खारिज करने के बाद गुरुवार को बंद्योपाध्याय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
झारपारा जेल के महानिरीक्षक रबिंद्र नाथ स्वेन ने कहा, "उन्हें जेल अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। उन्हें कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं है।"टीएमसी सांसद सुदीप की पत्नी नयना बंद्योपाध्याय ने अपने पति की बिगड़ती स्थिति का हवाला देते हुए अदालत से उन्हें अस्पताल में ही रहने देने की याचिका की।बंद्योपाध्याय को रोज वैली चिट फंड घोटाले में उनकी कथित भागीदारी की वजह से गिरफ्तार किया गया।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने टीएमसी सांसद को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया।टीएमसी के एक अन्य सांसद तापस पाल को भी इसी घोटाले में गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।--आईएएनएस
|
Comments: