मॉस्को, 12 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) अपने दो आयोगों की उपयुक्त निष्कर्षो के बाद 2018 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में रूस की भागीदारी के संदर्भ में फैसला लेगा। आईओसी ने यह जानकारी दी।
2018 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होगा।समाचार एजेंसी तास के अनुसार, आईओसी की प्रेस सर्विस ने कहा, "2018 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए आईओसी ने दो आयोगों का गठन किया गया है, जो समन्वय के साथ हमारी प्रतिक्रिया का देंगे।"आईओसी ने कहा, "वे आयोगों की प्रक्रिया का सम्मान करेंगे और सभी पक्षों को उनकी बात रखने का अवसर देंगे। इसके बाद आईओसी उचित उपाय और प्रतिबंध का निर्णय लेगा।"पिछले साल आईओसी ने रूस पर लगे डोपिंग आरोपों की जांच के लिए और इसमें राज्य अधिकारियों की संलिप्तता की जांच के लिए दो आयोगों का गठन किया।पिछले माह आईओसी ने कहा था कि अनुशासनात्मक आयोग के तहत सोची ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले रूसी एथलीटों के नमूनों की फिर से जांच की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: