नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के सत्य पॉल, लेकोनेट हेमंत, चारु पाराशर जैसे मशहूर डिजाइनर अंतर्राष्ट्रीय फैशन की दुनिया से जाने माने नामों के साथ हिगिंस फैशन लीग के पहले संस्करण में अपने-अपने कलेक्शन पेश करेंगे। यह इस महीने आयोजित होगा। श्रीराम द्वारा स्थापित और लिजा वर्मा द्वारा निर्देशित तीन दिवसीय कार्यक्रम शोभा हार्टलैंड में 26 जनवरी से आयोजित होगा। आयोजकों द्वारा इसकी प्रिव्यू पार्टी तकसीम में आयोजित की गई थी। यह एक रेस्ट्रो बार है।
इसमें कुछ भारतीय डिजाइनरों ने अपने संग्रह पेश किए थे।हिगिंस फैशन लीग के संस्थापक श्रीराम ने कहा, "युवा कॉपोर्रेट के समर्थन के साथ हिगिंस फैशन लीग इसमें भाग लेने के लिए डिजाइनरों को बहुमुखी मंच प्रदान करेगा। हमारे पास दुनियाभर में 50 से अधिक डिजाइनर हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य उन्हें अनेक चीजें सिखाना, नेटवर्किं ग और व्यापार अवसर प्रदान करना है।"मुख्य समारोह में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों सहित 50 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे।इसके अलावा, इस तीन-दिवसीय तीन दिवसीय कार्यक्रम में नेहा धूपिया, नर्गिस फाखरी और पार्वती ओमनाकुट्टन जैसी हस्तियां भी शमिल होंगी।--आईएएनएस
|
Comments: