बीजिंग, 12 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन से बाहर भेजे जाने वाली सेलफोन की खेपों में घरेलू ब्रांड के सेलफोन का बोलबाला है। चाइना एकेडमी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कंपनियों द्वारा तैयार सेलफोन की खेप 2016 में 49.8 करोड़ रही हैं जो देश के कुल खेपों की 88.9 फीसदी है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में सेलफोन की कुल खेप 56 करोड़ तक पहुंच गई जिसमें सालाना आधार पर आठ फीसदी का इजाफा हुआ है।रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अधिकांश स्मार्टफोन हैं जिनमें एंड्रायड सिस्टम लगा है और ये 4जी युक्त हैं।--आईएएनएस
|
Comments: