नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की बधाई दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल के मौके पर मैं देशवासियों तथा विदेशों में रहने वाले भारतीयों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं।"
उन्होंने कहा, "लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल फसल कटाई के बाद उल्लास तथा समृद्धि का त्योहार है।"लोहड़ी शुक्रवार को, जबकि मकर संक्रांति व पोंगल शनिवार को मनाया जाएगा।राष्ट्रपति ने कहा, "कामना करता हूं कि ये पर्व हमारे देश के सभी समुदायों के वर्गो को प्रेम, सहानुभूति तथा खुशी के बंधन में बांधे।"उन्होंने कहा, "हमारे किसानों के कठिन परिश्रम तथा धरती मां के प्रति आभार जताने को लेकर ये पर्व लोगों के जीवन में खुशी, शांति तथा समृद्धि लाए।"--आईएएनएस
|
Comments: