काठमांडू, 12 जनवरी (आईएएनएस)| नेपाल में गुरुवार को माधव नारायण महोत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालुओं ने प्राचीन शहर सांखू में पवित्र स्नान किया। एफे न्यूज के अनुसार, पूजा करने वाले सैकड़ों लोगों ने पवित्र सालिनदी में डुबकी लगाने से पहले अलाव ताप कर खुद को गरम किया।
एक माह तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान श्रद्धालु उपवास रखते हैं, जप और ध्यान करते हैं और हिंदू देवी स्वास्थनी को नमन करते हैं।श्रद्धालु देवी स्वास्थनी की धार्मिक पुस्तक पढ़ने में भी समय बिताते हैं जो भगवान शिव और देवी के जीवन से जुड़ी होती है।पुरुष जहां सौभाग्य की कामना करते हैं, वहीं शादीशुदा महिलाएं अपने पति व परिवार के कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। कुंआरी लड़कियां अच्छा पति मिलने के लिए प्रार्थना करती हैं।--आईएएनएस
|
Comments: