उलान बतोर के महापौर बातबोल्द सुंदुई ने कहा, "मेरा फैसला उलान बतोर के निवासियों के हित में है, क्योंकि धुंध की वजह से सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में जीने के हमारे अधिकार का उल्लंघन हो रहा है।"
इससे पहले, इस फैसले को एनएससी के सदस्यों के समक्ष पेश किया गया, जिनमें मंगोलिया के राष्ट्रपति तथा संसद व प्रधानमंत्री के प्रवक्ता शामिल थे। काउंसिल ने मंजूरी देते हुए कहा है कि इसे जरूरत के मुताबिक बढ़ाया भी जा सकता है।फैसले के तहत स्टोव की बिक्री पर प्रतिबंध होगा। जैव ईंधन तथा गैस स्टोव इस दायरे में नहीं आएंगे। ग्रामीण प्रवासियों के लिए नई बस्ती राजधानी से दूर स्थापित की जाएगी और शहर के विस्तार को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: