रांची, 11 जनवरी (आईएएनएस)| झारखंड के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू रॉय ने अपनी ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 105 खदानों के नवीकरण के फैसले पर सवाल उठाया है। इस कदम पर अपना विरोध जताते हुए रॉय नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक से बाहर चले गए। मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूद रहे एक अधिकारी ने बताया कि रॉय ने खनन पट्टों के नवीकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्रिमंडल को ऐसा करने का अधिकार नहीं है।
अधिकारी ने आगे कहा कि उन्होंने बैठक से बाहर निकलते हुए व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर सरकार में बदलाव के बाद कभी सीबीआई इस मामले की जांच करती है तो वे जेल नहीं जाना चाहते।रॉय ने कथित रूप से मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा, "मुझे पता चला है कि ये खदानें पिछले कई सालों से बंद पड़ी थी। ऐसा फैसला लेने से पहले हर पहलू को ध्यान में रखना चाहिए।"--आईएएनएल
|
Comments: