नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| परिवहन मोबाइल एप ओला ने शलभ सेठ को ओला फ्लीट टेक्नोलॉजीज का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कंपनी की पूर्ण स्वामित्व की लीजिंग सब्सिडियरी है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा, "हमारे लीजिंग कारोबार में शलभ हमारे साथ जुड़ने जा रहे हैं। शलभ के पास बड़े एवं जटिल कारोबार का व्यापक अनुभव है और हमें उम्मीद है कि उनके साथ हमारी यह यात्रा कंपनी के लिए बेहद कारगर साबित होगी।"
शलभ ने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे ओला तथा लाखों-करोड़ों भारतीयों को परिवहन के सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराने के मिशन के साथ जुड़ने का अवसर मिला है। ओला उपभोक्ताओं के लिए उत्कृष्ट अनुभव, इनोवेशन और माइक्रो-एंटरेप्रेन्योरशिप में भरोसा रखती है। मुझे पूरा विश्वास है कि भाविश एवं ओला की बेहतरीन टीम के साथ काम करते हुए मैं ओला के कारोबार को कामयाबी की नई उंचाईयों तक ले जा सकूंगा।"एसएबी मिलर इंडिया में शामिल होने से पहले शलभ आठ सालों तक आईटीसी लिमिटेड में ऑपरेशंस, सप्लाई चेन एवं सेल्स में सक्रिय थे। वह फ्रांस के इनसीड से एमबीए हैं। उन्होंने बिट्स पिलानी, भारत से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि ली है। दो दशकों से अधिक अनुभव के साथ शलभ उद्योग जगत के जाने-माने दिग्गज हैं तथा जून 2016 से ऑल इंडिया ब्रिवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।--आईएएनएस
|
Comments: