मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| रिलायंस कैपिटल का हिस्सा रिलायंस म्यूचुअल फंड ने बुधवार को कहा कि वह सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (सीपीएसई ईटीएफ) का फंड ऑफर (एफएफओ) जारी करेगी, जिससे कंपनी ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
इस फंड में 1,500 करोड़ रुपये के ओवरसब्सक्रिपशन का विकल्प भी रखा गया है।सीपीएसई ईटीएफ सरकार के वृहद विनिवेश कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसकी घोषणा वित्त मंत्रालय ने की है।वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष सिंह के हवाले से एक बयान में बताया गया, "हम आश्वस्त है कि एफएफओ को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।"रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट के इडी और सीईओ संदीप सिक्का ने बताया, "यह (एफएफओ) निवेशकों के लिए एक सम्मोहक अवसर है, खासतौर से रिटेल और सेवानिवृत्ति निधि के लिए सबसे कम खर्च और छूट पर भारत के विकास में निवेश का अवसर प्रदान करता है।"यह एफएफओ निवेशकों के लिए 17 से 20 जनवरी तक खुला रहेगा। यह सभी श्रेणी के निवेशकों के लिए खुला रहेगा जिनमें एंकर, रिटेल, सेवानिवृत्ति निधियां, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, गैर संस्थागत निवेशक और योग्य संस्थागत खरीदार शामिल हैं।एफएफओ के हिस्से के तौर पर सभी श्रेणियों के निवेशकों को 5 फीसदी की शुरुआती छूट दी जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: