चेन्नई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को यहां कहा कि भारत के तेजी से विकास करने के लिए सहकारी संघवाद जरूरी है।
दक्षिणी राज्यों के श्रम मंत्रियों के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "सहकारी संघवाद भारत में तेजी से विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण वाहन है। मजबूत राज्य मजबूत भारत की नींव हैं।"उन्होंने कहा कि एक देश की प्रगति उसके राज्यों की प्रगति पर निर्भर है और आर्थिक विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने में केंद्र सह-भागीदार है।सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न विधायी कदमों को सूचीबद्ध करते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि उनके मंत्रालय ने 42 लाख श्रमिकों के बैंक खातों को पंजीकृत किया है।उन्होंने कहा कि समावेशी विकास केंद्र सरकार का मंत्र है, जिसमें युवाओं, महिलाओं, गरीब ग्रामीणों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्ग का हित शामिल हैं।--आईएएनएस
|
Comments: