बरेली़, 11 जनवरी (आईएएनएस)| वोडाफोन ने बुधवार को बरेली में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा लांच किया। मार्च 2017 तक वोडाफोन 4जी सेवाएं क्षेत्र के अन्य सभी मुख्य नगरों और शहरों में उपलब्ध होंगी। वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं को माई-फाई एवं डोंगल के माध्यम से तेज गति की इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
बरेली में 4जी लांच के मौके पर वोडाफोन इंडिया में पश्चिमी उप्र और उत्तराखंड के बिजनेस हैड दिलिप कुमार गंटा ने कहा, "बरेली, आगरा, अलीगढ़ और देहरादून, के बाद जल्द ही हम चरणबद्ध तरीके से वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं को पूरे राज्य में विस्तारित करेंगे।"वोडाफोन सुपरनेट 4जी को केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई, हरियाणा, यूपी ईस्ट, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, राजस्थान, आसाम एवं उत्तर-पूर्व महाराष्ट्र, तमिलनाडू में सफलतापूर्वक शुरू किए जाने के बाद पश्चिमी उप्र और उत्तराखंड में लॉन्च किया गया है।-- आईएएनएस
|
Comments: