मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 240.85 अंकों की तेजी के साथ 27,140.41 पर और निफ्टी 92.05 अंकों की तेजी के साथ 8,380.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.88 अंकों की तेजी के साथ 26,978.44 पर खुला और 240.85 अंकों या 0.90 फीसदी तेजी के साथ 27,140.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,174.87 के ऊपरी और 26,978.44 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 39.2 अंकों की तेजी के साथ 8,327.80 पर खुला और 92.05 अंकों या 1.11 फीसदी तेजी के साथ 8,380.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,389.00 के ऊपरी और 8,322.25 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 170.02 अंकों की तेजी के साथ 12,618.58 पर और स्मॉलकैप 123.40 अंकों की तेजी के साथ 12,706.75 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (4.42 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.52 फीसदी), बैंकिंग (2.40 फीसदी), वित्त (2.00 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.02 फीसदी) में गिरावट देखी गई।--आईएएनएस
|
Comments: