नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व पुस्तक मेले में बड़े प्रकाशन लोगों की भारी भीड़ खींच रहे हैं, लेकिन इन प्रकाशनों से प्रतिस्पर्धा करते हुए मेले में कुछ स्टॉलों ने सिर्फ 100 रुपये की किताबों की पेशकश की है। मेले में पेंगुइन, हार्पर कोलिंस, ओम बुक स्टोर, ऑक्सफोर्ड के स्टालों पर पाठकों की भारी भीड़ है, लेकिन किताब प्रेमी उन दुकानों पर जाना नहीं भूल रहे हैं जहां बहुत सी पुरानी किताबें सिर्फ 50 सिर्फ रुपये में मिल रही हैं।
हाल नंबर 8 के पास के एक दुकानदार प्रदीप कुमार ने कहा, "अब तक बिक्री अच्छी रही है और हम पिछले साल के मुकाबले किताबों की खरीद में वृद्धि देख रहे हैं। हर रोज करीब 100 प्रतियां बिक जाती हैं। रविवार को हम 250 प्रतियां बेचने में कामयाब रहे।"हाल नंबर 8-11 के स्टाल पर खास तौर से स्कूल और कॉलेज के छात्रों की भीड़ रही।दिल्ली कॉलेज ऑफ ऑर्ट के दूसरे साल के छात्र लुंग शई ने कहा कि यह दरियागंज के साप्ताहिक बाजार से बढ़िया है क्योंकि रविवार की सुबह जल्दी हर सप्ताह वहां संभव नहीं हो पाता और हर बार वहां जाना आसान भी नहीं है।श्याम लाल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेष्ठा तिवारी ने कहा कि आप किताबें क्यों नहीं खरीदेंगे जब आपको यह 100 रुपये या 50 रुपये में मिल रही हों। मैंने कई किताबें अपनी बजट में खरीदीं हैं।--आईएएनएस
|
Comments: