नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई नौ फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी और न्यायाधीश संगीता धींगरा सहगल की खंडपीठ ने तीसरे न्यायाधीश के अनुपस्थित रहने के कारण मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
गैर सरकारी संगठन फरियाद फाउंडेशन ने अपनी याचिका में कहा है कि दिल्ली सरकार ने 2015-16 में एक अधिसूचना जारी कर तंबाकू उत्पादों की बिक्री, आपूर्ति और उत्पादन पर रोक लगा दी है, लेकिन उसका पालन सख्ती से नहीं हो रहा है।याचिकाकर्ता संगठन ने दिल्ली सरकार से इस संबंध में दिशा-निर्देश देने और दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग से इसका सख्ती से पालन करवाए जाने के लिए कहा है।--आईएएनएस
|
Comments: