नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि उनका मंत्रालय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को सड़क सुरक्षा गतिविधियों के लिए 2 लाख रुपये की अनुदान राशि देगा। सड़कों को सुरक्षित बनाने में लोगों की भागीदारी पर बल देते हुए गडकरी ने लोगों का आह्वान किया कि वह स्थानीय सांसदों की दुर्घटना वाली जगहों के पहचान में मदद करें।
गडकरी ने कहा, "मंत्रालय एनजीओ को सड़क सुरक्षा गतिविधियों की पहल के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा की अनुदान राशि देगा।"वह सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओं की एक बैठक में बोल रहे थे। इसमें देश भर के 170 एनजीओ भाग ले रहे हैं।इस बैठक का आयोजन 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह (9-15 जनवरी)की गतिविधियों के तहत किया गया। इसका आयोजन मंत्रालय ने लोगों के बीच सड़क सुरक्षा की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किया है।--आईएएनएस
|
Comments: