नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण करने वाली चीन की अग्रणी कंपनी लेनेवो ने बुधवार को अपना पी2 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें 5,100 एमएएच की दमदार बैट्री लगी है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी/32जीबी तथा 4 जीबी/32 जीबी संस्करण में 11 जनवरी की आधी रात से फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
लेनेवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने एक बयान में कहा, "हमने साल 2017 की शुरुआत लेनेवो पी2 मॉडल की लॉन्चिंग के साथ की है। यह एक पावरहाउस स्मार्टफोन है, जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैट्री लगी है, जो काफी जल्दी चार्ज होती है।"इस स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का 64 बीट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टाकोर प्रोसेसर लगा है और डिस्प्ले का साइज 5.5 इंच है, जो फुल एचडी सुपर एएमओएलईडी है। इसे रैपिड चार्जर की सहायता से 10 घंटे की चार्जिग 15 मिनट में की जा सकती है।लेनेवो पी2 में थिएटरमैक्स प्रौद्योगिकी है। इंटरनल मेमरी 32 जीबी है, जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक की जा सकती है।--आईएएनएस
|
Comments: