केनबरा, 11 जनवरी (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार की योजना सभी ऑनलाइन लेनदेन पर कर लगाने की है। यह कदम तेजी से विकसित हो रही डिजिटल अर्थव्यवस्था पर तथाकथित 'टैक्स स्ट्राइक' के तहत है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में सरकार ऑस्ट्रेलिया के लगभग 7.37 अरब सालाना ऑनलाइन लेनदेन पर कर लगाने में सक्षम नहीं है।
मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया एक आधुनिक, नकदी रहित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, सरकार को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि कर प्रणाली इसी अनुपात में 'आधुनिक' बनी रहे।उन्होंने कहा कि 'गूगल' तथा 'नेटफ्लिक्स' पर कर लगाने के बाद सरकार की नजर व्यापक ऑनलाइन तथा डिजिटल मार्केटप्लेस पर है, ताकि सभी लोग अपने हिस्से का कर अदा करें।मॉरिसन ने कहा, "केवल यही सुनिश्चित नहीं करना है कि कर आधार व्यापक हो, बल्कि यह भी तय करना है कि यह आधुनिक भी हो।"उन्होंने कहा, "यह पिछली किसी बात की आलोचना नहीं है, बल्कि आपको इस बात पर यकीन करना है कि यह डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ तालमेल रख रहा है।"मॉरिसन ने कहा, "डिजिटल अर्थव्यवस्था के बारे में बड़ी बात यह है कि यह स्वचालित है।" उन्होंने कहा कि वह मई में बजट पेश करने के दौरान कर प्रणाली में बदलाव के प्रस्ताव रखेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: